निरुपम के बयान का विरोध

लोअर परेल- शहर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम के विरोध में ई वाँर्ड प्रभाग क्र. 203 के गोखले सोसायटी में होर्डींग्स लगाए गए है। सर्जिकल स्ट्राईक पर दिए निरुपम के बयान के विरोध में ये हॉर्डीग्स लगाए गए है। हालांकी अभी तक ये हॉर्डीग्स किसने लगाए है इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़