एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की सोमवार को होगी सगाई

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की सोमवार 11 दिसंबर को सगाई है। यह सगाई उनके घर कृष्णकुञ्ज में ही रखी गयी है। अमित की जीवन संगिनी का नाम मिताली बोरुडे है। बताया जाता है कि मिताली और अमित एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं। मिताली पेशे से फैशन डिजायनर हैं।

अमित और मिताली दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं। सूत्रों के अनुसार जब अमित बीमार थे तो मिताली ने ही अमित की देखभाल की थी।

सक्रीय राजनीति से दूर रहने वाली अमित ठाकरे कई मौको पर मिताली के साथ देखे गए हैं। परिजनों के अनुसार यह कार्यक्रम बेहद ही ख़ास लोगों की उपस्थिति में सम्प्पन होगा। खास बात यह है कि 11 दिसंबर को ही  राज ठाकरे की मैरिज एनिवर्सरी भी है।   

अगली खबर
अन्य न्यूज़