नोटबंदी से दिखा मोदी का तानाशाही रवैया-आनंदराज आंबेडकर

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

घाटकोपर - 500 और 1000 के पुराने नोटो पर पाबंदी के बाद मोदी सरकार पर हर तरफ से जुबानी हमले हो रहे है। घाटकोपर पूर्व में सोमवार को रमाबाई आंबेडकर नगर में रिपब्लिकन सेना का १८वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिस मौके पर रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार ने संसद और विपक्ष को बिना विश्वास में लिए नोटबंदी का निर्णय लिया, जिससे इस सरकार का हिटलर शाही रवैया दिखता है। साथ ही आंबेडकर ने मराठा आरक्षण का भी समर्थन किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़