गिरगांव में अतिक्रमण से लोगों में नाराजगी

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

गिरगांव- बीएमसी चुनाव को देखते हुए अब उम्मीदवार एक दूसरें पर जमकर छिंटाकसी कर रहे है। डी विभाग के सिक्कारनगर के प्रभाग क्रमांक 215 में बढ़ रहे अतिक्रमण से लोग काफी नाराज है। बढ़ रहे अतिक्रमण के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौजूदा नगरसेवक सुरेंद्र बागलकर से भी स्थानिय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की है लेकिन उन्होने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। तो वही शिवसेना की उम्मीदवार मिनल जुवाटकर ने आश्वासन दिया है की अगर वो उनको जनता चुनकर देती है तो इस समस्या का समाधान करेंगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़