आरपीआई का आजाद मैदान में आंदेलन

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी - आंबेडकर विचारों से प्रेरित साहित्यकार डॉ. कृष्णा किरवले की कोल्हापुर में हुई हत्या के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आजाद मैदान में सोमवार को तीव्र विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आरपीआई ने डॉ. कृष्णा किरवले की हत्या के लिए सीबीआई जांच की मांग की और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।  साथ ही उन्होंने बुलंद आवाज के साथ कहा कि पुरोगामी व परिवर्तनवादी सोच के डॉ. कृष्णा किरवले की हत्या से हम आहत हैं, पर आरोपी ये ना समझें कि इस अपराध से वे आंबेडकर के विचारों की हत्या कर देंगे। आंबेडकर के विचार कभी समाप्त नहीं हो सकते। 

इस आंदोलन में आरपीआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। यह आंदोलन दक्षिण मुंबई के आठवले गट अध्यक्ष सोना कांबले के नेतृत्व में किया गया था।



अगली खबर
अन्य न्यूज़