2000 के नोट पर मुंबई लाइव का रियलिटी टेस्ट

मुंबई - सरकार ने पुराने 500 और 1000 के नोट बंद कर मार्केट में 2000 के नए नोट जारी किए हैं। नए नोट आने के साथ ही उसे लेकर तमाम तरह की बाते भी सामने आ रही हैं। नए नोट को लेकर सबसे बड़ी बात यह कही जा रही है कि इसका रंग जा रहा है। जिसका मुंबई लाइव ने रियलिटी टेस्ट किया। जिसमें दो हजार,पांच सौ,सौ,पचास,बीस,दस और पांच रुपए के नोट की जांच करने पर पाया गया कि सिर्फ दो हजार ही नहीं बल्कि सभी नोटों के रंग जा रहे हैं। यहां तक कि अमेरकी डॉलर का भी कलर उड़ रहा है। इसलिए मुंबई लाइव लोगों से अपील करता है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें साथ ही सरकार से ये दरख्वास्त करता है कि वह इस मुद्दे पर अपना रवैया जल्द स्पष्ट करे जिससे की बाजार में इस तरह के अफवाह को फैलने से रोका जा सके। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़