बीजेपी ने 'सपने किए साकार'

  • पूजा भोवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

जुहू- भाजपा के शासन में लोगों के कितने सपने पूरे हुए इसे लोगों तक पहुंचान के लिए राम शंकर ने एक अल्बम बनाया है जिसका नाम उन्होंने रखा है 'सपने हुए साकार'। इसका मुहूर्त जुहू के जेडब्ल्यू मैरियेट होटल में रखा गया था जिसमें शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ सिंगर मिखा सिंह भी मौजूद थे। इस अल्बम में भाजपा के अबतक के कार्यकाल की उपलब्धियों को दिखाया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़