सरकारी नौकरी! महाराष्ट्र सरकार का फरमान, बेहतर प्रदर्शन पर ही परमानेंट, वर्ना...

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में नए नए भर्ती होने वालों या फिर भर्ती हुए लोगों के लिए एक नजीर पेश की है। अगर यह नजीर काम कर जाती है तो आने वाले समय में अन्य राज्यों के लिए भी यह एक मिसाल बन सकती है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने 72 हजार पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जाहिर से बात है इन 72 हजार पदों के लिए 72 लाख या उससे भी अधिक आवेदन आ सकते हैं, सरकारी नौकरी की बात है...। लेकिन सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों का इसमें सेलेक्शन होगा उन्हें पहले पांच साल के लिए प्रोबेशन पीरियड पर काम कराया जायेगा, उसके बाद उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें परमानेंट किया जायेगा।

सरकार बदलेगी रवायत? 

अक्सर सरकारी नौकरी को लेकर लोगों के मन एक खास तरह की इमेज बन गयी है। सरकारी नौकरी मतलब, काम कुछ नहीं और पैसा सबसे अधिक। इसी इमेज को बदलने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है। इसीलिए सरकार की तरफ से परफॉर्मेंस का यह नया फार्मूला लाया गया है।

काम के आधार पर परमानेंट 

इस शर्त को सरकार द्वारा जारी की गयी जीआर में बाकायदा लिखा गया है। जिस तरह से शिक्षक सेवक पद पर नियुक्त अभ्यर्थी को पांच साल के लिए एक विशिष्ट मानधन दिया जाता है और उसके काम के आधार पर ही उसके काम को आगे बढ़ाया जाता है। ठीक उसी तरह से इस भर्ती में नियुक्त अभ्यर्थी को भी पांच साल तक एक मानधन दिया जायेगा। और पांच साल तक उसके काम के आधार पर ही अभ्यर्थी के काम को परमानेंट किया जायेगा, वर्ना उसे प्रोबेशन पर ही रखा जायेगा।

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से कुल 72 हजार पदों के लिए नियुक्ति जारी की गयी है जिसमें से 36 हजार पद इस साल और 36 हजार पद अगल साल जारी किए जायेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़