आदित्य की बाइकरैली

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

 शिवड़ी - युवा सेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में शिवड़ी विधानसभा में उम्मीदवार के प्रचार के लिए शनिवार को बाइक रैली निकाली।

इस रैली में करीब एक हजार युवा शिवसैनिकों ने भगवा झंडा लेकर भाग लिया था. इस रैली की शुरुवात लालबाग के गणेश टॉकीज से हुई और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मार्ग, परेल टीटी, जरीबाई वाडिया रोड, भोईवाड़ा नाका, शिवड़ी नाका सहित कई स्थानों से होते हुए भारत माता सिनेमा पर समाप्त हुई।

इस रैली में विधायक अजय चौधरी, पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव सहित शिवड़ी विधानसभा के कई पदाधिकारी और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़