मातोश्री में दशहरा मनाते उद्धव- नितेश राणे

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई- स्वाभिमान संगठन के प्रमुख और कांग्रेस विधायक नितेश राणे शनिवार को शिवसेना पर जमकर बरसे। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि मराठा मोर्चा पर सामना में छपे व्यग्य चित्र पर अगर शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने माफी नहीं मांगी होती तो इस बार का दशहरा मेला शिवाजी पार्क में करने की जगह उन्हें मातोश्री में करना पड़ता। उन्होंने कहा कि जेम्स लेन प्रकरण, दादोजी कोंडदेव की मूर्ति हटाने के मामले में शिवसेना का विरोध पहले से ही जगजाहिर है। जिस बाबासाहेब पुरंदरे ने जीजामाता की बदनामी की थी उसे सरकार ने महाराष्ट्र भूषण का सम्मान दिया। सामना में छपे व्यग्य चित्र का जवाब मराठा समाज शिवसेना को चुनाव में देगा। राणे ने कोपर्ड़ी प्रकरण को लेकर भी शिवसेना को आ़ड़े हाथों लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़