एफओबी को लेकर शिवसेना - बीजेपी आमने सामने

परेल से एल्फिनस्टोन रोड, करी रोड और आंबिवली स्टेशन पर मंगलवार को सेना द्वारा तैयार किये गए एफओबी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस और रेलवे मंक्षी पियुष गोयल मौजूद थे। हालांकी अब इन तीनों फुट ओवर ब्रिज को लेकर अब शिवसेना और बीजेपी आमने सामने दिख रही है।

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत और राहुल शेवालेे का कहना है की कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में सिर्फ बीजेपी के ही बैनर दिखाई दे रहे थे। इस बैनर ने स्थानिय सांसज अरविंद सावंत का नाम नहीं था। जिसके कारण अब इस एफओबी के निर्माणकार्य का श्रेय लेने के लिए बीजेपी और शिवसेना आमने सामने आ गई है।

मुख्यमंत्री और रेलवे मंत्री की उपस्थिति में आम लोगों से करवाया गया ब्रिज का उद्धाटन

एलफिन्स्टन स्टेशन पर एक हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी , जिसके बाद इन तीन एफओबी का निर्माणकार्य सेना द्वारा तैयार कराने का निर्णय लिया था। सेना ने 117 दिनों में इस तीनों एफओबी का निर्माणकार्य किया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़