बोरीवली में सड़क का नामकरण

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

बोरिवली - बोरीवली के शांतिवन परिसर में स्थित गोदावरी बिल्डिंग से लेकर निर्मल बिल्डिंग तक के सड़क का नामकरण किया गया। सड़क को परमपूज्य आई कलावती देवी का नाम दिया गया है। जिसका अनावरण शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे ने किया। इस अवसर पर शिवसेना के विलास पोतनिस, सुनील डहाले, भास्कर खुरसंगे सहित कई मान्यवर उपस्थित थे। इसका आयोजन नगरसेविका रिद्धि खुरसंगे ने किया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़