मुफ्त पानी का वितरण

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

गोरेगांव - बैंक में 500 और 1000 के नोट बदली करवाने आए लोगों को शनिवार को शिवसेना की ओर से पीने के पानी का वितरण किया गया है। सुबह से ही महिलाएं, युवक और सिनियर सिटीजन बैंक के सामने लाइन लगाए हुए थे। जिसे देखते हुए स्थानिय शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लोगों को पानी का वितरम किया। शाखाप्रमुख अजित भोगले की 80 प्रतिशत समाजसेवा और 20 प्रतिशत राजनिती करते हुए हमने इस काम को किया ह।

अगली खबर
अन्य न्यूज़