अपात्र रहिवासियों को शिवसेना की मदद

  • प्रसाद कामटेकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सातरास्ता- साईबाबा नगर, जनता सेवा मंडल, सातरास्ता में कई वर्षों से रहने वाले 15 रहिवासियों के पास किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होने के कारण उन्हें पुनर्विकास परियोजना में अयोग्य ठहरा दिया गया था। अब इन 15 झोपड़ाधारकों को शिवसेना विधायक सुनील शिंदे व शाखा प्रमुख राजेश कुसले द्वारा बड़ी मदद की गई है। इन्होंने नगर विकास विभाग पर दबाव व मध्यस्थता द्वारा विकास कार्य के लिए इन झोपड़ाधारकों को चार-चार लाख रुपए का चेक दिलवाया है। सोमवार को इन 15 रहिवासियों को शिवसेना नेताओं द्वारा चेक वितरित किया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़