शरद पवार और राज ठाकरे के इंटरव्यू पर भड़के उद्धव ठाकरे !

  • मुंबई लाइव टीम & मुंबई लाइव नेटवर्क
  • राजनीति

बुधवार को महाराष्ट्र की राजनीति के इतिहास में पहली बार किसी एक राजनेता ने दूसरे राजनेता का इंटरव्यू किया। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का ओपन लाइव इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू को देखने के लिए पुणे के एक ग्राउंट में 5 हजार से भी अदिक लोग जमा हुए । लेकिन शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को राज ठाकरे और शरद पवार की ये मुलाकात पसंद नहीं आई।

इन आलिशान गाड़ियों में घूमता था नीरव मोदी, ईडी ने किया जब्त!

उद्धव ठाकरे ने दोनों नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा की कुछ नेताओं को बालासाहेब ठाकरे को समझने में 50 साल लग गये तो वही कुछ नेताओं को बालासाहेब को समझने में कुछ और साल लग जाएंगे। उद्धव ने कहा की शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का निर्णय कभी गलत नहीं हुआ है। बालासाहेब ने शुरु से ही आर्थिक आऱक्षण की बात कही थी लेकिन कुछ लोगों को उनकी बात पसंद नहीं थी। बालासाहेब जो बोलते थे सीधे बोलते थे ,वह कभी पीठ पर खंजर नहीं घोपते थे।

पीएनबी घोटाला मामला- बैंक का जनरल मैनेजर गिरफ्तार, अब तक कुल 12 गिरफ्तारियां

1993 में हुए दंगो को लेकर बालासाहेब को 2000 में गिरफ्तार करने की कोशिश की गई। उस समय कोई भी नही दिखा। शरद पवार पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा की आपके समय में भी मुंबई को अलग करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उस समय शिवसेना ने इसका विरोध किया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़