शिवसेना का ग्राहग जागरुकता मिशन

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

वडाला - राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के निमित्त शिवसेना ग्राहक संरक्षण कक्षा की ओर से ग्राहकों को जागरूक करने के लिए वडाला पूर्व सायन विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राहकों को जागरूक करने के लिए पत्रक का प्रकाशन शिवसेना विभाग प्रमुख मंगेश सातमकर समेत शिवसेना ग्राहक संरक्षण कक्षा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुचिक के हाथों कोरबा मीठागर, गणेश नगर स्थित शाखा क्रमांक 180 व 181 में किया गया। इस अवसर पर सायन विधानसभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़