चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवसेना

शिवसेना से विधायको और सांसदो को तोड़ने के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अब शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पर भी अपना दावा किया है। एकनाथ शिंदे ने इसके लिए चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है।  जिसपर चुनाव आयोग ने 8 अगस्त तक एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे(uddhav Thackeray)  गुट  को अपना अपना जवाब और दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है।  हालांकी चुनाव आयोग के फैसले के पहले ही शिवसेना ने चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है। 

शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण को लेकर सवाल

शिवसेना में फूट के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण किसके पास होगा।   चुनाव आयोग के इस आदेश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट जाएगी। चुनाव आयोग ने शिवसेना के दोनों धड़ों को अपना पक्ष रखने के लिए आठ अगस्त तक का समय दिया था। उसके बाद आयोग इन सभी मामलों की सुनवाई करने वाला था

शिवसेना से जुड़े उद्धव ठाकरे समूह का कहना है की है कि पार्टी से जुड़े कई मुद्दे सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं।  उन सभी सवालों के जवाब अभी बाकी हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी अभी बाकी है।  शिवसेना ने आयोग के इस नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ेमुंबई पुलिस ने आरे प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजा

अगली खबर
अन्य न्यूज़