शिवसेना की चली एंबुलेंस

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुलुंड – शिवसेना की ओर से मुलुंडकरों को वातानुकूलित एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है। शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के स्मरणार्थ में यह एंबुलेंस दी गई है। शिवसेना नेता विनायक राऊत के हाथों गुरुवार को इस एंबुलेस का लोकार्पण हुआ। मुलुंडकरों के लिए 24 घंटे यह एंबुलेंस हाजिर रहेगी। मुलुंड में अनेक सरकारी समेत प्राइवेट हॉस्पिटल हैं।

इस मौके पर विनायक राऊत ने कहा कि इमर्जेंसी में रोगियों को इस एंबुलेंस का बड़ा फायदा होगा, इसमें कोई शंका नहीं है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़