शिवसेना को एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने मामले की तुरंत सुनवाई से इनकार किया

एकनाथ शिंदे ( eknath shinde) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्यपाल को शनिवार और रविवार को मुख्यमंत्री शिंदे को अपना विश्वास मत साबित करना होगा। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने की संभावना है। इसलिए शिवसेना ( shivsena) ने सुप्रीम कोर्ट ( supreme court) में मांग की थी कि 11 जुलाई को होने वाली विधायकों की अयोग्यता याचिका पर आज सुनवाई होनी चाहिए।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना को झटका देते हुए तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि सुनवाई 11 जुलाई को होगी। इस फैसले को शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही शिवसेना के बागी विधायको को लेकर फैसले में अब और भी देरी होने की आशंका है।  

यह भी पढ़े- वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री का पद छोड़ा

अगली खबर
अन्य न्यूज़