19 विधायको का निलंबन वापसी संभव

मुंबई- विधानसभा में विरोधी पार्टियों के निलंबित 19 विधायको को वापस बुलाया जा सकता है। राज्य सरकार ने इस ओर इसारा दिया है। इसकी जानकारी राज्य के संसदीय कामकाज मंत्री गिरीष बापट ने दी है।

बापट ने कहा की सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है की निलंबित विधायको को वापस ना बुलाया जाये। निलंबन के बाद कांग्रेस एनसीपी के विधायको ने विधानसभा में नही बैठने का फैसला  लिया था। इस कार्रवाई के विरोध में विरोधी पार्टियां 29 मार्च से राज्य भर में संघर्ष यात्रा निकालेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़