औरंगाबाद में होनेवाली राज ठाकरे की रैली का इन पांच दलों ने किया विरोध

औरंगाबाद(raj Thackeray really Aurangabad)  में एक मई को होने वाली बैठक को लेकर मनसे ने तैयारी शुरू कर दी है।  हालांकि, वंचित बहुजन गठबंधन समेत पांच संगठनों ने औरंगाबाद में राज ठाकरे की रैली का विरोध किया है।पांचों संगठनों ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर राज की बैठक की अनुमति देने से इनकार करने की मांग की है।

मंगलवार को दिन में पांच संगठनों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और राज ठाकरे की बैठक की अनुमति की मांग की।

इन पार्टी-संगठनों ने किया विरोध

वंचित बहुजन मोर्चा

प्रहार संगठन

मौलाना आजाद विचार मंच

अखिल भारतीय पैंथर सेना

मौजूदा हालात, रमजान के महीने और कानून-व्यवस्था के मुद्दे जैसे विभिन्न मुद्दों को पेश करते हुए इन पांचों संगठनों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर राज ठाकरे की बैठक की इजाजत नहीं देने का बयान जारी किया है।

मनसे ने एक बयान जारी कर पुलिस आयुक्त कार्यालय में राज ठाकरे की बैठक की अनुमति मांगी।  पुलिस आयुक्त, दो पुलिस उपायुक्तों और उस क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक के बीच बैठक हुई जहां बैठक होगी। राज ठाकरे की बैठक की इजाजत देने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े महाराष्ट्र साइबर ने सांप्रदायिक शांति बिगाड़ने वाले 22 खातों को ब्लॉक करने का प्रस्ताव भेजा

अगली खबर
अन्य न्यूज़