उम्मीदवारों के शक्ति प्रदर्शन से लगा ट्रैफिक जाम

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

भायखला- रविवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन संपूर्ण भायखला, मझगांव, कमाठीपुरा, नागपाडा में चुनाव प्रचार का धूम धड़ाका देखने को मिला। भाजपा के प्रभाग क्रमांक 211 के उम्मीदवार रोहितदास लोखंडे और 207 के उम्मीदवार सुरेखा लोखंडे की तरफ से भव्य पद यात्रा निकाली गई।

 वहीं कांग्रेस के प्रभाग 210 से उम्मीदवार सोनाली जामसुतकर की तरफ से बाइक रैली निकली। सभी पार्टियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन के लिए निकाली गई रैली और रोड शो के चलते भायखला के बाबुराव जगताप मार्ग, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मार्ग, ऑर्थर रोड और के के मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला।

अगली खबर
अन्य न्यूज़