'घर में कोई भी शेर बनता है' -उद्धव

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दिंडोशी – बीएमसी चुनाव को देखते हुए बीजेपी - शिवसेना के बीच जुबानी जंग और भी तेज हो गई है। रविवार को दिंडोशी में एक प्रचार सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम और पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बॉर्डर पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस औऱ पीएम मोदी खुद बॉर्डर पर गये थे? जवानों द्वारा किये गए कार्यों का श्रेय खुद क्यों ले रहे हैं?

उद्धव ठाकरे ने मोदी पर निशाना साधना यहीं नही रोका। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हवा से आते हैं और बटन दबाकर चले जाते हैं। पीएम ने जितने भी कार्यों के बटन दबाए हैं, सारे के सारे कार्य अटके पड़े हैं। गिरगांव में मेट्रो के कार्य का बटन दबाया, लेकिन कोर्ट ने उस कार्य पर रोक लगा दी। बीएमसी अपने ताकत पर कोस्टल रोड बांधेगी। जलशुद्धिकरण योजना बीएमसी की थी।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीएमसी चुनाव की जीत पर उन्हें कोई संदेह नहीं है। बीएमसी चुनाव में शिवसेना इस बार 125 जगहों पर जीतकर अपने दम पर बीएमसी में सत्ता में आएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़