Maharashtra Assembly Elections 2019: वंचित आघाड़ी ने 22 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

विधानसभा चुनाव को लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी ने अपने 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में उम्मीदवारों के नाम और इलाके सहित उनकी जातियों का भी उल्लेख किया गया है। इस सूची में कोल्हापूर, सांगली, पुणे, विदर्भ, लातूर, जलगांव और अहमदनगर क्षेत्र शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी और AIMIM ने मिल कर चुनाव लड़ा था लेकिन इस चुनाव में सीट बंटवारे में मतभेद के चलते अभी तक उनका गठबंधन नहीं हुआ है। जहां AIMIM ने सोलापुर और औरंगाबाद से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो वहीं वंचित ने अपने उम्मीदवार इन इलाकों से नहीं उतारे हैं। इसीलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इन पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है।

पढ़ें: हमारा दरवाजा अभी भी MIM के लिए खुला- प्रकाश अंबेडकर

वंचित ने जो पहली सूची जारी की है उसमें ढीवर, नंदीवाले, काची-राजपूत, छप्परबंद, माना, पटवे-मुस्लिम, माडिया, मनियार और भिल्ला समुदाय से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार शामिल हैं, यही नहीं इन 22 उम्मीदवारों में तो 2 डॉक्टर भी हैं।

इस मौके पर आघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि वंशवाद और धार्मिक कट्टरता की राजनीति करने वालों को महाराष्ट्र से बाहर निकाल कर यहां लोकतंत्र और सामाजिक समरसता स्थापित करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से हमने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। पिछले 70 साल से जो तबका पिछड़ा है हमने उन्ही में से लोगों को दिया है।

पढ़ें: वंचित बहुजन आघाड़ी के सभी 288 सीटों पर उम्मीदवार तैयार

अगली खबर
अन्य न्यूज़