वासुदेव करेंगे बीजेपी का प्रचार

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दादर - वासुदेव ग्रुप चेंबूर बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी का हरेक वॉर्ड में प्रचार करने जा रहा है। यह प्रचार ये वासुदेव लोककला के माध्यम से करेंगे। जिसका शुभारंभ शनिवार को होगा। यह जानकारी बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता माधव भंडारी ने शुक्रवार को दादर पूर्व स्थित वसंत स्मृति बीजेपी के कार्यालय में दी। 

यह प्रचार वासुदेव की वेशभूषा में किया जाएगा। जिसमें 100 कलाकारों का समावेश होगा। चार-चार लोगों का ग्रुप बनाकर ये वासुदेव 227 वॉर्ड में बीजेपी का प्रचार करेंगे। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़