जानें किस वॉर्ड में सबसे अधिक और किस वार्ड में सबसे कम वोटिंग?

  • शिव कटैहा & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई - बीएमसी चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया, इस बार के बीएमसी चुनाव को जनता का अच्छा खासा प्रतिसाद मिला है। बीएमसी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 55 फीसदी के पार वोटिंग का आंकड़ा पहुंचा। इससे पहले 2012 में सबसे ज्यादा 47 फीसदी वोटिंग हुई थी।

अगर हम वॉर्ड पर आधारित वोटिंग के आंकड़ों की बात करें तो आर सेंट्रल और आर नॉर्थ (बोरीवली से दहिसर का क्षेत्र) ने कीर्तिमान रचा है, आर सेंट्रल में 61.5 फीसदी मतदान तो वहीं आर नॉर्थ में 60 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा सबसे कम मतदान गिरगांव, बाबुलनाथ और महालक्ष्मी की जनता ने किया, वॉर्ड क्रमांक सी और डी में सिर्फ 47.27 फीसदी ही मतदान हुआ है। 

अगर हम ऐवरेज से अधिक मतदान की बात करें तो 14 वॉर्ड्स में यह करिश्मा देखने को मिला है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहा आर सेंट्रल, जहां 61.5 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे नंबर पर दो वॉर्ड टी और एस रहे, जहां 60.5 फीसदी मतदान हुआ। तीसेरे नंबर पर आर नॉर्थ और के ईस्ट रहा, जहां 60 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा एच ईस्ट- में 58.94 फीसदी, एफ नॉर्थ में- 58 फीसदी, आर साउथ और पी नॉर्थ-2 में 57 फीसदी, एम वेस्ट और एम ईस्ट में 56.82 फीसदी, पी नॉर्थ-1 में 56.5 फीसदी और एफ साउथ में 55.27 फीसदी मतदान हुआ। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़