'राज ठाकरे हाजिर हो', कोर्ट ने किया वारंट जारी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra navnirman sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (raj thackeray) के खिलाफ वाशी टोल तोड़फोड़ मामले में बेलापुर अदालत ने वारंट जारी किया है।इस वारंट के तहत राज ठाकरे को कोर्ट में 6 फरवरी के दिन पेश होने के लिए कहा गया है।

बता दें कि, वाशी में 6 जनवरी 2014 को राज ठाकरे का भाषण भड़काऊ हुआ था। जिसके बाद मनसे के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा वाशी टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ किया गया था। उस मामले की सुनवाई बेलापुर कोर्ट में चल रही है।

साल 2018 और 2020 में भी इसी मामले के तहत राज ठाकरे के खिलाफ समन और वारंट जारी किए गए थे। हालांकि, राज ठाकरे एक भी बार अदालत में पेश नहीं हुए। इसलिए, अब बेलापुर अदालत ने राज ठाकरे के खिलाफ वारंट जारी किया है।

इस बीच, राज्य सरकार द्वारा हाल ही में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की सुरक्षा कम कर दी गई है। राज ठाकरे की Z स्तर की सुरक्षा को हटा दिया गया है और उन्हें Y + सुरक्षा दी गई है। इस बात को लेकर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़