विपक्ष द्वारा जिन मुद्दों को बार-बार उठा कर सरकार को घेरा जाता है उनमे एक है नोटबंदी का मुद्दा। एक तरफ जहां विपक्ष नोटबंदी को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बता रहा है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष वाले इसे काला धन पर लगाम लगाने की एक उपयुक्त नीति बता रहे हैं। इसी मुद्दे पर युवा वोटर्स की राय जानने के लिए जब मुंबई लाइव के संवाददाता उनके बीच गये तो सभी ने उसे एक अच्छा कदम बताया।
अब नोटबंदी से लोगों को फर्क पड़े है नहीं, या फिर विपक्ष इस मुद्दे को जबरन जिंदा रखना चाहता है, या फिर सरकार को इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा यह तो आने वाले 23 मई के बाद ही पता चलेगा।