कथित रूप से शिवसेना के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और युवासेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल महाराष्ट्र में चुनाव के तारीख का ऐलान होने के बाद आदित्य ने एक ट्वीट किया था, जिसे लेकर उन्हें लोग ट्रोल करने लगे।
आदित्य ने किया ट्वीट
चुनाव आयोग ने द्वारा महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद आदित्य ठाकरे ने मराठी में एक ट्वीट किया, जिसका हिदी अर्थ है 'यही समय है नए महाराष्ट्र को बनाने का'। जिसके बाद ट्रोलर्स ने आदित्य की क्लास ले ली। आप भी देखिए आदित्य ठाकरे के ट्वीट...
हुए ट्रोल
आदित्य के इस ट्वीट के बाद सभी कहने लगे कि पहले मुंबई की सड़कों के गड्ढों को भरो इसके बाद नए महाराष्ट्र की बात करों। एक यूजर्स ने लिखा कि पहले गड्ढों को भरो, उसके बाद हेलीकॉप्टर से वोट मांगने आना।तो वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि पहले कल्याण-डोंबिवली को गड्ढा मुक्त करो उसके बाद नए महाराष्ट्र की बात करो। आप भी देखिए लोगों के ट्वीट...