किसानों की किस मांग को एनसीपी ने पहुंचाया सीएम के पास ?

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

नरीमन प्वाइंट - किसानों की फसलों को कम से कम निर्धारित कीमत नहीं मिली, नोटबंदी की वजह से किसानों को मजदूरी नहीं दी गई, निराशा के समंदर में डूबे येवला तालुका के किसानों ने अपनी पांच एकड में फैली प्याज की फसल को जला दिया। किसानों की इस माली स्थिति की जिम्मेदार केंद्र और राज्य सरकार है, इस तरह का आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मंत्रालय के बाहर आंदोलन किया।

इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने येवला तालुका के नगरसूल में कृष्णा डोंगरे नामक किसान ने जो प्याज की फसल को जलाया था, उसी में से कुछ प्याज मुख्यमंत्री को भेंट की। इसके अलावा सांसद सुप्रिया सुले एक पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा। सुले ने सीएम से मांग की है कि किसानों को इस स्थिति से उबारने के लिए तत्काल उनका कर्ज माफ किया जाए। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़