शेयर मार्केट में बहार, सेंसेक्स पहली बार 31 हजार के पार

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सफलता पूर्वक 3 साल पूरे होने का जश्न शेयर बाजार में भी मना।शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने पहली बार 31,000 का आंकड़ा पार किया है तो वहीं निफ्टी ने भी पहली 9600 के स्तर को पार कर इतिहास रचा है।

26 मई को भारतीय शेयर बाजार ने एक नई ऊंचाई को छुआ और सेंसेक्स ने पहली बार 31000 का आंकड़ा पार कर लिया। निफ्टी भी 9500 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े के ऊपर जा पहुंचा।

शेयर बाजार में गुरुवार को भी भारी बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने रेकॉर्ड बनाते हुए 30,768 अंकों के स्तर को छू लिया था, लेकिन यह रेकॉर्ड एक दिन में ही फिर टूट गया। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक लार्जकैप शेयरों की खरीदारी के चलते बाजार में तेजी दिख रही है।

इसके अलावा मॉनसून के भी समय से आने की भविष्यवाणी की गई है। इस उम्मीद का असर भी शेयर बाजार पर पड़ा है। शुक्रवार की इस बढ़त में मेटल ऑटो, एफएमसीजी, बैंकिंग, रियल्टी, ऑइल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर कंपनियों  के शेयर्स में जोरदार खरीदी होने से इनमें उछाल देखने को मिला। लार्जकैप शेयरों के अलावा मिड और स्मॉलकैप के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़