दीपावली उपहार का वितरण

  • अकबर खान & मुंबई लाइव टीम
  • समाज

बांद्रा - बाजार रोड में रहने वाले 400 हिन्दू परिवारों को फेमिदा पानवाला डिसल्वा ने दीपावली उपहार दिया। जिसमें आटा, चावल, मेदा, दाल, तेल जैसी चीजें थी। फेमिदा पानवाला डिसिल्वा से बात करने पर उन्होने कहा की दिवाली सब की होती है और हर कोई दिवाली में खुशियां मना सके इसलिए ये उपहार दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़