गणेशोत्सव में गांव जाने के लिए इस तरह से ले सकते है ई पास!

  • मुंबई लाइव टीम
  • समाज

आनेवाले 22 अगस्त से पूरे देश में गणेशोत्सव का त्योहार शुरु होने जा रहा है। मुंबई और आसपास के इलाको में कई लोग गणेशोत्सव के दौरान बप्पा के दर्शन करने के लिए अपने अपनेगांव जाते है। इस साल कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने इस बार बप्पा के भक्तों को अपने गांव जाने के लिए ईपास की व्यवस्था की है। लॉकडाउन होने के कारण लोगों को फिलहाल ज्यादा दूरी की यात्रा करने की इजाजत नहीं है , लिहाजा अगर उन्हे अपने गांव जाना होता है तो उन्हेन प्रशासन और पुलिस से ईपास लेना होता है। 

इस वर्ष, महामारी के कारण राज्य सरकार ने अंतरराज्यीय यात्रा पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। हालांकि, सरकार ने अब आगामी त्योहार को देखते हुए नियमों में ढील दी है।

 निजी वाहनों के लिए ई-पास कैसे ले

  • वेबसाइट - mumbaipolice.gov.in पर जाएं
  • 'इमरजेंसी / गणेश उत्सव यात्रा अनुमति' के साथ लिखे गए लिंक पर क्लिक करें
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें
  • आवश्यक दस्तावेज: चालक के ड्राइविंग कारण, आरसी बुक ऑफ व्हीकल, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सहायक दस्तावेज
  • स्व-घोषणा पर हस्ताक्षर करें - "मैं, इसके द्वारा, घोषणा करता हूं कि मेरा वर्तमान निवास स्थान एक नियंत्रण क्षेत्र के अंदर नहीं है।"

हालांकी जो लोग एसटी बसों के जरीये महाराष्ट्र में एक शहर से दूसरे शहर जा रहे है उन्हे किसी भी तरह की ई पास की कोई भी खास आवश्यकता नहीं है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़