आईएसआईएस-हाफिज के विरोध में उतरा मुस्लिम समुदाय

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • समाज

मस्जिद बंदर - पाकिस्तान के लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में हुए आतंकी हमले के विरोध में मिनार मस्जिद में शिया सुन्नी मुस्लिम इकट्ठा हुए। जहां उन्होंने हमले के विरोध में घोषणाबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। यहां पर आईएसआईएस के विरोध में ना सिर्फ नारेबाजी हुई बल्कि आईएसआईएस और आतंकी सरगना हाफिज सईद के पोस्टर भी जलाए गए। दोपहर दो बजे हुए इस विरोध कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल हुए। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संदेश दिया।

बता दें कि पाकिस्तान में सिंध प्रांत के सहवान में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में सूफी रस्म 'धमाल' के दौरान भीषण धमाका हुआ था। इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में जायरीन मौजूद थे, और इस धमाके में 100 के करीब लोगों की जान चली गई, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हुए। स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक- हमलावर गोल्डन गेट से दरगाह में दाखिल हुआ और फिर ग्रेनेड फेंककर खुद को उड़ा लिया। खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़