फ्रांस से आए परिवार के लिए आफत बनी बारिश..आसरा बना गुरुद्वारा !

  • मुंबई लाइव टीम
  • समाज

मंगलवार को हुए जोरदार बारिश नें मुंबई की रफ्तार को लगभग रोक ही दिया था। क्या आम क्या खास , सभी भारी बारिश के आगे परेशान होते दिखे। फ्रांस से मुंबई घूमने आए एक परिवार को भी भारी बारिश के चलते काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

वकील की अगले महीने होने वाली थी शादी, लेकिन इस बारिश ने छीन ली जिंदगी

भारी बारिश से फ्रांस के इस परिवार ने दादर स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में आश्रय लिया। इस गुरुद्वारे में आसरा मिलने के बाद जो प्यार उन्हे मिला वो उसे भूला नहीं पाएं, और एक चिट्ठी के जरिए परिवार ने गुरुद्वारा और भारत को शुक्रिया कहा है।

फ्रांस का यह परिवार उदयपुर से औरंगाबाद पहुंचा था और औरंगाबाद में ट्रेन कैंसल होने के बाद मुंबई में ही फंस गया। जब इन्हे भारी बारिश के कारण आसपास कोई भी होचल नहीं मिला तो इन्होन इस गुरुद्वारे में पनाह ली।

इस गुरुद्वारे में बारिश के समय 750 से भी ज्यादा लोगों ने आसरा लिया था, जिन्हे ना सिर्फ रहने की जगह दी गई बल्की उन्हें लंगर भी खिलाया गया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट। 

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़