श्वेता वाघेला को तायकांडो में मिला रजत पदक ।

  • मुंबई लाइव टीम
  • खेल

चेंबूर-कोल्हापूर के पेठ वाडगाव श्रीमती सुशीलादेवी मल्हारराव देसाई कन्या महाविद्यालयात एसएनडीटी युनिव्हर्सिटी की ओर से तायकांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चेंबूर की रहनेवाली श्वेता वाघेला ने 55 किलों वर्ग में रजत पद जीता । श्वेता वाघेला के कोच देविदास पाटील का इलाके में भव्य स्वागत किया गया ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़