ओलंपियाड के लिए राज्यपाल की शुभकामनाएं

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मुंबई- मेंटल मैथ एंड मेमोरी स्पोर्टस ओलंपियाड स्पर्धा अगले महीने अमेरिका में होने जा रहा है। स्पर्धा में भाग लेने वालों को राज्य के राज्यपाल विद्यासागर राव ने शुभेच्छा दी। अमेरिका के लॉस वेगास में 7 से 11 नवंबर तक इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर नील सोमय्या, जिनस सुपर सेन्सरी डेवलपमेंट के पीटर, विमेश डेढिया आदि भी मौजूद थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़