महापौर चषक स्पर्धा में गिल्ली डंडा भी शामिल

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मुंबई- महापौर चषक खेल स्पर्धा 2016 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इस बार ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा। महापौर चषक खेल स्पर्धा में 38 खेलों का समावेश होता है। इस बार गिल्ली डंडा को भी इन खेलों में शामिल कर लिया गय़ा है। महापौर स्नेहल आंबेकर के नेतृत्व में शुक्रवार को महापौर चषक खेल स्पर्धा सन २०१६-१७ की संयुक्त बैठक महापालिका मुख्यालय के स्थायी समिती सभागृह में संपन्न हुई । इस बैठक में शिक्षण समिति के अध्यक्षा हेमांगी वरलीकर, महापालिका आयुक्त श्री. अजोय मेहता, अतिरिक्त महापालिका आयुक्त (पश्चिम उपनगर) आय. ए. कुंदन, शिक्षणाधिकारी श्री. महेश पालकर, वरिष्ठ पर्यवेक्षक शारीरिक अनुदेशक ,रामेश्वर लोहे आदि उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़