लड़कियों का क्रिकेट में दंगल

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

डोंगरी - डोंगरी बीएमसी स्कूल के खेल के मैदान में हर साल की तरह इस साल भी रबर बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। बीएमसी और सलाम बॉम्बे फाउंडेशन सामाजिक संस्था की तरफ से हर साल इस स्पर्धा का आयोजन किया जाता है। 2008 से इस स्पर्धा का आयोजन शुरु हुआ था। 

इस स्पर्धा में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। लड़कियों की उम्र 11 से 15 साल के बीच है। बुधवार को अभ्युदयनगर म्युनिसिपल स्कूल, करीरोड और मेघराज शेट्टी म्युनिसिपल स्कूल की छात्राओं ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया। शनिवार को इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़