मनाया गया कोच संजय चक्रवर्ती का जन्मदिन

  • मुंबई लाइव टीम
  • खेल

दादर - ओलम्पियन और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गगन नारंग, अंजलि भागवत, सुमा सिरुर, दीपाली शिरसाठ, अयोनिका पॉल व अन्य तमाम लोगों ने दादर के वीर सावरकर प्रतिष्ठान शूटिंग रेंज में अनुभवी शूटिंग कोच संजय चक्रवर्ती का 75 वां जन्मदिन मनाया। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र अपने गुरू का जन्मदिन मनाने के लिए उपस्थित थे। संजय चक्रवर्ती देश के सबसे वरिष्ठ शूटिंग कोचों में से एक हैं। संजय चक्रवर्ती के खास छात्रों में अंजलि भागवत, प्रियंका सुसवीरकर, उपासना परसरामपुरिया जैसे राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी शामिल हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़