मुफ्त फुटबॉल ट्रेनिंग

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

प्रतीक्षानगर - गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को जस्ट फॉर किक संस्था फुटबॉल की मुफ्त ट्रेनिंग दे रही है। प्रतीक्षानगर स्थित अशोक पिसाल मैदान में बीएमसी विद्यार्थियों को शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरु हो गई है। इसमें 12 साल तक के ही बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यह जानकारी ट्रेनर रॉयस्टन टिक्सऐरा ने दी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़