radio कमेंटरी का इंतकाल.........

  • सुकेश बोराले & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मुंबई - जब-जब आप क्रिकेट के बारे मैं सोचते हैं, तब-तब आपके कानों में रेडियो कमेंटरी गूंजती है। लेकिन 8 दिसम्बर से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में होने भारत बनाम इंग्लैंड के टेस्ट मैच की रेडियो कमेंटरी आप नहीं सुन पाएंगे। कारण है बीसीसीआई और आकाशवाणी के बीच का झगड़ा। एक तरफ जहां एफएम रेडियो के सुनने वाले बढ़ रहे हैं, वहीं पर सालों से चल रही रेडियो कमेंटरी का गाला घोट दिया गया है। क्या ये कोई साजिश है? क्या रेडियो कमेंटरी से पैसा कौन कमायेगा इसको लेकर खींचतान है? जो भी हो, लेकिन इस रस्सीखेच में नुकसान हुआ है आम जनता का और क्रिकेट का भी। एक तरफ जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अपनी मन की बात रेडियो के माध्यम से लोगों तक पंहुचा रहे है, देश भर में रेडियो पर क्रिकेट फॉलो करने वाली जनता, आज शोक मना रही है। क्या अब बीसीसीआई और आकाशवाणी रेडियो कमेंटरी की तेरहवीं पर ही हमे बुलाएंगे ?

अगली खबर
अन्य न्यूज़