चैंपियन से मिली चैंपियन

  • योगेश राउत & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मुंबई - दिव्यांग आफरीन अन्सारी, राष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक्स उपविजेता बॅटमिंटन खिलाड़ी स्पोर्ट्स फॉर ऑल की मुलाकात ऑलिम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल से हुई। चेंबूर के गरीब परिवार में जन्मी 18 वर्षीय आफरीन अगस्त 2016 में हुए राष्ट्रीय स्पर्धा में उपविजेता थी। स्पोर्ट्स फॉर ऑल आयोजित दिव्यांग स्पर्धा में भी वो भाग लेगी। सायना नेहवाल से मिलने के बाद उसके के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़