साउथ सेंट्रल रेलवे ने मारी बाजी

  • मुंबई लाइव टीम
  • खेल

चर्चगेट - अंतिम राउंड में साउथ सेंट्रल रेलवे, सिकंदराबाद टीम ने पंजाब नैशनल बैंक टीम को 4-3 से हराकर बॉम्बे गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। बुधवार को चर्चगेट के महिंद्रा स्टेडियम में हुए मुकाबले में दोनो टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। पंजाब नैशनल बैंक की ओर से भगत सिंह ने पांचवे मिनट पर पहला गोल किया। साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से संजीप ने 2 गोल किए। साउथ सेंट्रल रेवले की ओर से राजू पालने ने आखिरी गोल किया। साउथ सेंट्रल रेलवे के सुशांत तिरकी को बेस्ट गोलकिपर से नवाजा गया। तो वही साउथ सेंट्रल रेलवे के पी. आर. अय्यपा को बेस्ट खिलाड़ी का सम्मान मिला।

अगली खबर
अन्य न्यूज़