T-20 में शारदा श्रम विद्या मंदिर का करिश्मा

  • मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मरीन लाइन्स - एमएसएसए मनोरमाबाई आपटे स्मृति द्वारा आयोजित 16 साल से नीचे की लड़कियों की टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में शारदा श्रम विद्या मंदिर टीम ने स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल को 9 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल टीम ने 12.1 ओवर में 32 रनों का टार्गेट दिया था। शारदा श्रम विद्या मंदिर टीम ने 7 ओवर में ही 33 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़