रफ्तार पर लगेगा ब्रेक

मुंबई - मुंबई की सड़कों पर नियमों को ठेंगा दिखाकर हवा से बात करने वाले वाहनों की रफ्तार पर अब एएनपीआर (एटोमैटिक नंबर प्लेट रेक्गनेशन) कैमेरे ब्रेक लगाने वाले हैं। तेज गति के वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बीएमसी ने तीन मुख्य रास्तों पर 40 एएनपीआर कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इन कैमरों में वाहनों के नंबर प्लेट कैद होने से इनकी रफ्तार पर रोक लगाई जा सकेगी। मरीन ड्राइव, पूर्व द्रुतगति मार्ग और पश्चिम द्रुतगति मार्ग पर 40 एएनपीआर कैमेरे लगाए जाएंगे। मे. एबमैटिका टेक्नोलॉजी कंपनी को इसका ठेका दिया गया है। इस बारे में प्रस्ताव स्थायी समिति में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसपर 2 करोड़ 45 लाख 71 हजार रुपये का खर्च आने की बात कही जा रही है। इन कैमरों में कैद होने वाले वाहनों को ई-चालान भेजा जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़