एयरटेल का धमाका, आईफोन-7 मात्र 7777 में

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भी सोमवार को अपन ‘द ऑनलाइन स्टोर’ की शुरुआत कर दी। इसके खुलते ही कंपनी ने एक धमाकेदार ऑफ़र भी पेश कर दिया है. कंपनी आईफोन-7 को मात्र 7777 रूपये में दे रही है।

कंपनी ने ‘द ऑनलाइन स्टोर’ में आईफोन-7 और आईफोन-7 प्लस को पेश किया। आईफोन-7 को 32 वैरियंट को कंपनी ने मात्र 7777 रुपये डाउनपेमेंट में दे रही है। इसके बाद 2499 रुपए की 24 किस्तें ग्राहक को देनी होंगी। इसके अलावा कंपनी 30 जीबी 4जी डाटा प्लान भी दे रही है जिस पर लोकल कॉल, एसटीडी कॉल और राष्ट्रीय रोमिंग मुफ्त और  अनलिमिटेड होगी। यही नहीं इसी के साथ कंपनी दुर्घटना एवं सुरक्षा बीमा भी इस पर उपलब्ध दे रही है।

कंपनी ने बताया कि यह ऑफ़र उसके ‘प्रोजेक्ट नेक्स्ट’ कार्यक्रम का हिस्सा है। कंपनी की योजना इसमें 2,000 करोड़ रुपए निवेश की है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़