जून से पहले Idea और Vodafone का विलय, कुमार मंगलम बिड़ला होंगे नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन

  • मुंबई लाइव टीम & नितेश दूबे
  • तकनीकी

जीओ को टक्कर देने के लिए देश की दो बड़ी  टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियां आईडिया और वोडाफोन ने पिछलें साल अपने विलय का ऐलान किया था।  जून से पहले Idea और Vodafone का विलय हो जाएगा। दोनों ही कंपनियों की ओर से इसकी घोषणा कर दी गई है।  इस कंपनियों के वियल से जो नई कंपनी बनेगी उसमे  दोनों ही कंपनियों के सदस्य होंगे।  

कुमार मंगलम बिड़ला होंगे नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन

दोनों ही कंपनियों ने एक साझा बयान देते हुए कहा की आदित्य बिड़ला ग्रुप के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला  नई कंपनी के नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन होंगे। जबकि कंपनी के सीईओ वर्तमान में वोडाफोन के सीओओ बालेश शर्मा होंगे।वोडाफोन को जहां नई कंपनी का सीईओ का पद मिलेगा तो वहां आइडिया के पास नई कंपनी के CFO का पद होगा।

कैसे मिलेगी जीओ को टक्कर

 

दरअसल वोड़ाफोन और आईडिया मौजूदा समय में देश की तीसरी और चौथी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। अगर दोनों कंपनियां एक साथ आ जाती है तो ग्राहकों की संख्या के लिहाज ये ये कंपनी जीओ और एयरटेल को भी पछाड़ देगी जो मौजूदा दौर में नंबर एक की पायदान पर है।  इसके साथ ही दोनों कंपनियों का नेटवर्क भी एक साथ आने पर नेट और कॉलिंग की स्पीड बढ़ जाएगी। गौरतलब है की दोनों ही कंपनियों ने देश के कई हिस्सों में पहले से ही 4जी सेवाएं देनी शुरु कर दी है।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़