सैंडविच की दुकान बनी हाईटेक

  • प्रसाद कामटेकर & मुंबई लाइव टीम
  • तकनीकी

लोअर परेल - जहां एक तरफ नोटबंदी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वही दूसरी तरफ अब दुकानदारों ने इस परेशानी से निपटने का रास्ता भी ढूंढ लिया है। लोअर परेल के भाई पाटील सैंडविच स्टॉल ने अब अपने ग्राहको को पेटीएम से भी पेमेंट का ऑप्शन दिया है। इस स्टॉल पर ग्राहक कैश के साथ- साथ अब पेटीएम से भी पेमेंट कर सकते है। भाई पाटील से प्रेरणा लेते हुए सनमिल गली के अन्य दुकानदारोंने भी अब कैशलेस विकल्प का स्वीकार किया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़