महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए विरोध ।

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • तकनीकी

दादर- महंगाई भत्ते को मुल वेतन में विलय करने की मांग को लेकर मंगलवार को एमटीनल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया । कर्मचारियों की मांग है की जिस तरह से बीएसएनएल के कर्मचारियों को 78.2 प्रतिशत महंगाई भत्ता उनके मुल वेतन मे विलय होकर आता है ठीक उसी तहर उनका महांगाई भत्ता भी उनके मुल वेतन में विलय होकर आए । हाल ही में सरकार में बीएसएनएल के कर्माचारियों के महगांई भत्ते को 68.8 फिसदी से बढ़ाकर 78.2 फिसदी कर दिया । इस विरोध प्रदर्शन में युनियन कामगार संघ , महानगर टेलिफोन निगम ऑफिसर्स असोसिएशन मुंबई व महानगर टेलिफोन निगम एक्झिक्युटिव्ह एसोसिएशन के सदस्यों ने सांसद अरविंद सावंत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़